लखनऊ : हमारे सुंदर सपनों एवं भावी संकल्पों को संजोये हुए नववर्ष हमेशा एक नए कलेवर के कैलेंडर के रूप में हमारे सम्मुख आता है। तारीखों एवं दिनों के नवीन संयोगो को समाहित किए हुआ यह नया बहुप्रतीक्षित कैलेंडर अपने आप में कई विशेषताओं से युक्त होता है। इसकी यही विशेषताएं हमारी जिज्ञासा को बढ़ाती हैं कि किस तारीख को कौन सा दिन पड़ेगा। यूं तो कैलेंडर वर्ष दर वर्ष आते-जाते रहते हैं। लेकिन कैलेंडर के आने-जाने का अपना एक नियम भी होता है। नववर्ष 2020 एक लीप वर्ष है, जिससे इस नववर्ष के कैलेंडर की विशेषताएं और भी बढ़ जाती हैं। अपनी इन्हीं विशेषताओं को संजोये हुए नववर्ष 2020 का कैलेंडर इस शताब्दी में पहली बार आया है। इससे पूर्व यह कैलेंडर 28 वर्ष पहले पिछली शताब्दी में वर्ष 1992 में आया था। इस शताब्दी में भी यह कैलेंडर पुनः 28 वर्षों बाद 2048 एवं 2076 क्रमशः आएगा। इस तरह इस शताब्दी में इस कैलेंडर के दोहराने की प्रक्रिया कुल तीन बार ही आएगी। विगत शताब्दी में यह कैलेंडर वर्ष 1908, 1936, 1964 व 1992 में भी कुल चार बार आया था। एक शताब्दी में किसी सामान्य वर्ष के कैलेंडर के दोहराने की प्रक्रिया अधिकतम ग्यारह बार ही आती है। जबकि एक लिपि वर्ष के कैलेंडर के दोहराने की यह प्रक्रिया एक शताब्दी में तीन या चार बार ही आती है। एक सामान्य वर्ष के कैलेंडर का दोहराना छः या ग्यारह वर्षों बाद ही होता है। किन्तु, लीप वर्ष के कैलेंडर की दोहराने की प्रक्रिया एक शताब्दी में 28 वर्षों बाद ही आती है। किसी कैलेंडर के दोहराने की प्रक्रिया पूर्णतया गणितीय नियमो पर आधारित होती है।
नववर्ष 2020 के कैलेंडर पर आधारित ऐसे ज्ञानवर्धक व रोचक तथ्यों को लखनऊ पब्लिक स्कूल, लखीमपुर खीरी के गणित अध्यापक अतुल सक्सेना ने अपनी स्वनिर्मित सैकड़ों वर्षों के लिए अंक-कोड कैलेंडर की तालिका के विश्लेषण के आधार पर प्रस्तुत किया है। किसी भी वर्ष के कैलेंडर को मुँह- जुबानी भी याद रखा जा सकता है। नववर्ष 2020 के लिए अंक-कोड 256240251361 है। यह अंक क्रमशः जनवरी से दिसंबर तक के सभी बारह महीनों के लिए बारह कोड हैं। किसी तारीख में उसके माह का कोड जोड़कर 7 से भाग करने पर जो अंक आता है, वही अंक उस दिन कोड होता है। शून्य से छः तक के अंक क्रमशः दिन रविवार से शनिवार तक को दर्शाते है। जैसे 26 जनवरी 2020 का दिन जानने के लिए 26 में जनवरी के माह अंक कोड 2 को जोड़ने पर आए योगफल 28 को 7 से भाग करते हैं, तो भागफल 4 और शेषफल शून्य आता है। शेषफल शून्य का अंक रविवार का दिन होने का बोध कराता है। इसी प्रकार 2 जून 2020 का दिन ज्ञात करने के लिए 2 अंक में जून का माह-कोड 0 जोड़ने पर प्राप्त योगफल 2 को 7 से भाग करने पर भागफल 0 और शेषफल 2 आएगा। शेषफल 2 का अंक दिन मंगलवार का होना बताता है।
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...
टिप्पणियाँ