शांति व्यवस्था को लेकर व्यपारियो ने की सद्भावना सभा


अमरोहा। नगर के सभी व्यापार मंडल द्वारा संयुक्त रूप से मोहल्ला कोट निकट बाबा रेस्टॉरेंट में एक सदभावना सभा आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता नगर के वरिष्ठ व्यापारी इब्राहिम मंसूरी द्वारा की गई, जबकि संचालन भुवनेश शर्मा द्वारा किया गया।

सद्भावना सभा में सभी व्यापारियों ने नगर की जनता से अनुरोध किया कि अमरोहा एक अमन, चैन एवं भाईचारे की नगरी है। बीती 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद कुछ उपद्रवियो द्वारा बिल के विरोध में हिंसा का सहारा लिया गया। जिसकी तीखी भर्त्सना की गई व दोषियो के खलाफ कार्यवाही हो। अगर गलती से निर्दोष ब्यक्तियों के नाम लिस्ट में आ गए है तो उन्हें लिस्ट से बाहर कर दिया जाए। व्यापारी विशाल गोयल ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि अमरोहा अमन की नगरी है व कुछ लोग अफवाहे फैलाकर देश का अमन व भाईचारा खराब करना चाहते हैं जिसमे उन्हें कामयाब नही होने दिया जाएगा। कुँवर विनीत अग्रवाल ने कहा कि कल जुमे की नमाज के बाद सभी जनप्रतिनिधि कोट चौराहे पर उपस्थित होकर शांति व अमन हेतु प्रयास करेंगे ।

मरगूब सिद्दीकी ने कहा कि ये उपद्रवी लोग नगर के नही वरन बाहर के लोग होंगे जिन्होंने शहर की फिजा खराब करने की चेष्ठा की।इसे कतई बरदाशत नही किया जाएगा ।

सभा मे मुख्य रूप से कपिल शर्मा, चेतन गुप्ता, सिद्दार्थ जैन, सालिम मंसूरी, राधेश्याम गुप्ता, दीपक बंसल, सुबोध रस्तोगी, अशोक रस्तोगी, योगेश सर्राफ, फैसल जफर,इकबाल खान, अमित गोयल, अनूप गुप्ता, वरुण माहेश्वरी, सुरेश विरमानी, सरदार मांगे सिंह, वहाब सैफी, अजीम एडवोकेट, वाजिद मेंबर, नदीम उस्मानी, विशाल टंडन, पंकज गुप्ता, संजीव माहेश्वरी, आदि उपस्थित  रहे।

टिप्पणियाँ