सपाईयों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन


अमरोहा। प्रशासन द्वारा कलैक्ट्ेट में धरना व प्रदर्शन न होने देने के कारण समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूर्व केबिनेट मंत्री महबूब अली के आवास पर एकत्र हुए तथा यहीं राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर सुखवीर सिंह को सौंपा गया।

   गौरतलब है कि पहले समाजवादी पार्टी ने कलैक्ट्ेट में अपना धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। बताया जाता है कि प्रशासन ने वहां किसी तरह का धरना प्रदर्शन नहीं होने दिया। सपाईयों ने बाद में सदर विधायक व पूर्व केबिनेट मंत्री महबूब अली के आवास पर ही प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन देने का निर्णय लिया। जानकारी होने पर पूर्व मंत्री के आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। लगभग 12 बजे यहां एकत्र सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी आवास से प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए बाहर आए तथा सड़क पर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने प्रदेश सरकार की हठधर्मी व तानाशाही के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। जिसके चलते रोड पर दोनों ओर जाम लग गया। जोरदार नारेबाजी के बाद प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सुखवीर सिंह को सौंपा गया। ज्ञापन में प्रदेश की कानून व्यवस्था, किसानों, युवाओं, मजदूरों व अल्पसंख्यकों की समस्याओं को उजागर करते हुए उनका समाधान निकाले जाने की मांग की गई है।

  धरना प्रदर्शन करने वालो में नगर अध्यक्ष डा. आफताब सैफी, मरगूब सिद्दीकी, शशिकांत गोयल, मुकीम कुरैशी, रमजानी, शाहिद प्रधान, तौसीफ चड्ढा, फैसल जफर, महेश यादव, आलम लतीफ, गुल मौहम्मद, फारुक, मुकर्रम अली, नईम अहमद, फराज जैदी, यामीन फारुकी आदि के नाम शामिल हैं।

टिप्पणियाँ