सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत
नोएडा (उप्र), : नोएडा में थाना इकोटेक -प्रथम क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस- वे पर एक सड़क हादसे में सेना के एक जवान की मौत हो गई।
एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि एनसीसी में तैनात सेना के एक जवान सुभाष सिंह शनिवार रात मोटरसाइकिल पर सवार होकर यमुना एक्सप्रेस- वे के रास्ते नोएडा की तरफ आ रहे थे। तभी थाना इकोटेक- प्रथम क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ