अमरोहा। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बृजेश चौधरी के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई। इस मौके पर पार्टी कार्यालय के परिसर में यज्ञ कराया गया। तदुपरांत कार्यालय सभागार में सुशासन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बृजेश चौधरी का जोरदार स्वागत हुआ। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश गोला ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री चौधरी के साथ मिलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई। उन्होंने सर्वप्रथम कार्यालय परिसर में हवन में आहुति डालकर स्व. श्री वाजपेई की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। उन्होंने परिसर में स्थित सभागार के अंदर पहुंचकर अटल बिहारी वाजपेई की चित्र के सामने माल्यार्पण किया और अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद सुशासन दिवस मनाया गया और पार्टी की रीति और नीति के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया गया।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री शरद गर्ग ने किया। निवर्तमान जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गोला, हसनपुर के विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी, धनौरा के विधायक राजीव तरारा, पूर्व एमएलसी हरि सिंह ढिल्लों, चन्द्रपाल खड़गवंशी, गिरीश त्यागी, अभिनव कौशिक, यशवंत गुर्जर, महेश जाटव, राजीव शर्मा, तरुण शेखावत, गौरव चौहान, विपिन भारद्वाज, राकेश वर्मा, मनोज वर्मा, रमेश कलाल, चैनसुख गोले, प्रतीक शर्मा, अजय चौहान, कैलाश गुर्जर आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ