परिसीमन के प्रस्ताव के विरोध में उतरे सभासद, प्रस्ताव बोर्ड में स्वीकृत कराने की मांग


अमरोहा। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष शशि जैन के द्वारा नगर पालिका परिषद का क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए परिसीमन के लिए प्लान तैयार करके शासन को भेजा गया है। आरोप है कि इस मामले में पालिका अध्यक्ष द्वारा अन्य सभासदों की राय नहीं ली गई और न ही उसे बोर्ड की बैठक में स्वीकृत कराया गया। जिसके बाद नगर पालिका परिषद में कुछ सभासद इसके विरोध में उतर आए। उन्होंने नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष द्वारा भेजे गए परिसीमन के प्रस्ताव के खिलाफ बगावत करते हुए रविवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्र को शिकायती पत्र सौंपकर अपना विरोध दर्ज कराया। शिकायती पत्र में कहा गया है कि वह सब नगर का विकास चाहते हैं। लेकिन जिस तरह से परिसीमन का प्रस्ताव भेजा गया है, वह सरासर गलत है। इस मामले में सभी की राय ली जानी चाहिए तथा यह बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से स्वीकृत हो तो बहुत ही बेहतर है। जिससे कि सभी क्षेत्रों का विकास हो सके तथा किसी भी वार्डवासी को शिकायत का मौका न मिले।

  जिलाधिकारी से मिलने वालों में सभासद फहीम शाहनवाज, नूर पहलवान, शकील अंसारी, वसीम भारती, कमर नकवी आदि के नाम शामिल हैं।

टिप्पणियाँ