नशीली दवाओं का भण्डारण एवं क्रय/विक्रय पाये जाने पर चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी

लखनऊ:  उ0प्र0 के आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, के निर्देशानुसार तथा औषधि अनुज्ञापन एवं नियंत्रण प्राधिकारी, उ0प्र0 के मार्गदर्शन में औषधि निरीक्षक, गौतमबुद्धनगर, औषधि निरीक्षक, सहारनपुर एवं औषधि निरीक्षक, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना सिविल लाईन जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस बल के साथ अन्तर्राज्यीय गिरोह द्वारा नशीली दवाओं का भण्डारण एवं क्रय/विक्रय पाये जाने के दृष्टिगत दिनांक 11 एवं 12 दिसम्बर, 2019 को छापे की कार्यवाही करते हुए चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा संबंधित के विरूद्ध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की धारा 18/27 एवं एन0डी0 पी0एस0 अधिनियम 1985 की धारा 21, 22, 25, 26 के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी एवं भारी मात्रा में लगभग 1.5 करोड़ रु0 मूल्य की नशीली दवाएं बरामद करते हुए जांच एवं विश्लेषण हेतु 14 औषधियों के नमूने एकत्र किये गये।

यह जानकारी सहायक आयुक्त (औषधि) मुख्यालय श्री अरविन्द कुमार गुप्ता ने दी है।

 

टिप्पणियाँ