नापतौल विभाग का एक अधिकारी रिश्वत लेते धराया

आगर मालवा (मध्यप्रदेश), : लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने नाप तौल विभाग के एक अधिकारी को 20 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

लोकायुक्त पुलिस उज्जैन के उपाधीक्षक शैलेन्द्र सिंह ठाकुर ने बुधवार को बताया कि नाप तौल विभाग के एक अधिकारी पंकज कनोडिया को सुरेश रातड़िया की शिकायत पर 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि सुरेश ने शिकायत की थी नाप तौल विभाग के अधिकारी कनोडिया पेट्रोल पंप के सत्यापन हेतु 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं।

ठाकुर ने बताया कि शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने योजना बनाकर सुरेश को रिश्वत की रकम के साथ कनोड़िया के पास भेजा और सुरेश से रिश्वत लेते हुए कनोड़िया को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपित अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम निवारण के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।


टिप्पणियाँ