मथुरा में सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत

मथुरा,: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में सोमवार शाम पीलीभीत-भरतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मथुरा-राया के बीच टैंकर व टैम्पो-रिक्शा के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में रिक्शा में बैठी नौ सवारियों में से चालक सहित छह लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा इतना भीषण था कि सामने से टकराने के बाद टैम्पो-रिक्शा तारकोल टैंकर के बम्पर में फंसकर करीब एक फर्लांग तक घिसटता चला गया। चालक व दो सवारियों की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि, महिला व दो अन्य लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

एसपी (देहात) आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया, "प्रत्यक्षदर्शियों व घायलों के मुताबिक टैम्पो-रिक्शा चालक ने बिना साइड मिले आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया। लेकिन वह सामने से आ रहे टैंकर का खतरा न भांप सका और सीधे उसमें जा फंसा।" राया थाना प्रभारी चतर सिंह राजौरा ने बताया, "भाड़े पर थ्री व्हीलर चलाने वाला माना सिंह मीणा (50) राया कस्बे से नौ सवारियों को लेकर चला था। मथुरा रोड पर जैसे ही वह मल्है गांव के पेट्रोल पंप पर पहुंचा। सीधे टैंकर से टकरा गया। इस हादसे में आधा दर्जन लोग मारे गए और तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।" महावन क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया, "मृतकों में से तीन की पहचान कर ली गई है जिनमें चालक के अलावा भरतपुर निवासी शेर सिंह (42) व दिल्ली का विजय सिंह पुत्र राजकुमार निवासी सौंख अड्डा, मथुरा व श्याम पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी साकेत, नई दिल्ली शामिल हैं। शेष तीनों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।"


टिप्पणियाँ