लखनऊ : इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के खुर्रम नगर में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत
लखनऊ : ज़िले के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के खुर्रम नगर के अशोक विहार 2 में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई , बताया जा रहा है कि मकान पुलिस विभाग के किसी एस. टी. एफ कर्मी का है। पुलिस ने बच्चे का शव कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा , मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है , दीवार गिरने से बच्चे की तो मौत हो गई जबकि बच्चे की माँ गंभीर रूप से घायल है , आस पास के लोगो का कहना है कि बच्चे की मौत का कारण मकान के निर्माण में बरती गई लापरवाही है , 4 इंची दीवार कर निर्माण गलत तरीके से किया जा रहा था और ताज़ा बानी दीवार की तराई भी उसी दिन कर दी गई जिस कारण दीवार गिर गई और ये दर्दनाक हादसा हो गया।
वही मौके पर पहुंचे ए.एस.पी ट्रांसगोमती राजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि मामले की विवेचना की जा रही है दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। अब देखना ये है कि पुलिस दोषियों के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है जबकि भवन स्वामी एस. टी. एफ कर्मी बताया जा रहा है।
टिप्पणियाँ