क्राफोर्ड ने कावालियासकस को नाकआउट करके डब्ल्यूबीओ खिताब बरकरार रखा

लास एंजिलिस, : टेरेंस क्राफोर्ड ने धीमी शुरुआत से उबरते हुए यहां मेडिसन स्क्वायर गार्डन में पूर्व ओलंपियन मुक्केबाज इगिदिजस कावालियासकस को नौवें दौर में नाकआउट करके अपना डब्ल्यूबीओ वेल्टरवेट खिताब बरकरार रखा है।

क्राफोर्ड की 36 मुकाबलों में यह 36वीं जीत है जिसमें 27 नाकआउट शामिल हैं। यह स्टार मुक्केबाज तीसरे दौर में जूझ रहा था लेकिन अंतत: लय हासिल करके जीत दर्ज करने में सफल रहा।


अमेरिका के पेशेवर मुक्केबाज क्राफोर्ड ने लिथुआनिया के मुक्केबाज को सातवें दौर में एक बार जबकि नौवें दौर में दो बार कोर्ट पर धाराशायी किया।

क्राफोर्ड ने जब नौवें दौर में तीसरी और आखिरी बार कावालियासकस को कोर्ट पर गिराया तो रैफरी ने मुकाबला रोककर अमेरिकी मुक्केबाज को विजेता घोषित कर दिया।

कावालियासकस 2008 और 2012 ओलंपिक में शिरकत कर चुके हैं। उनकी यह पहली हार है। उन्होंने अब तक 23 मुकाबले लड़े जिसमें से 21 में उन्होंने जीत दर्ज की जबकि एक ड्रा रहा। उन्होंने 17 नाकआउट किए हैं।


टिप्पणियाँ