अमरोहा। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के नेतृत्व में रविवार को किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर स्थित टोल प्लाजा पर आधा घंटे से भी ज्यादा जाम लगाकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने के साथ ही सरकार को जगाने का काम किया। इतना ही नहीं, उन्होंने सरकार को दो टूक चेतावनी दी कि या तो हमारी मांगे पूरी करो नहीं तो किसान आंदोलन करने को तैयार है।
भाकियू भानु गुट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह का कहना है कि किसान की कमर सरकार ने तोड़ कर रख दी है। सरकार गन्ने का मूल्य घोषित नहीं कर रही है। जबकि लगातार खाद सामग्री पर बढ़ोतरी हो रही है। किसानों के साथ छल किया जा रहा है और किसानों को सरकार से कोई लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसान आज भुखमरी की कगार पर है। किसान की खेती की आय दोगुनी करने का दावा करने वाली सरकार आज किसान को भुखमरी की कगार पर लाकर छोड़ने को तैयार है। उन्होंने कहा कि बैंकों में किसानों के साथ जो छल हो रहा है, बैंक तेहर प्रतिशत किसानों से ब्याज ले रही है, इसको सात प्रतिशत किया जाए। किसी भी बैंक के अंदर किसानों के क्रेडिट कार्ड पासबुक आदि के लिए किताबें उपलब्ध नहीं है। वह उपलब्ध कराई जाए इसके अलावा उनकी मांग थी कि बिजली का बिल जो बढ़ा दिया गया है उसको कम किया जाए। किसानों की फसल बर्बादी का मुआवजा जल्द से जल्दी आ जाए, चीनी मिलों को निर्देश दिया जाए कि बकाया गन्ना भुगतान करने के साथ-साथ गन्ने का पेमेंट 15 दिनों के भीतर कर दिया जाए, अन्यथा चीनी मिलों पर कार्यवाही की जाए। इसके अलावा अन्य मांगों को लेकर किसानों ने कड़ा रुख अपनाया तथा हाईवे जाम किया। किसानों के बदले रुख के बाद उपजिलाधिकारी सदर सुखबीर सिंह यादव ने मौके पर पहुंचकर किसान नेताओं से बात की तथा जाम खुलवा कर ज्ञापन लेकर मुख्यमंत्री को भेज दिया गया।
टिप्पणियाँ