जुल्फेकार आबिदी उर्दू की महाफिल की रौनक थे : डॉ अजीम अमरोहवी

अमरोहा। मशहूर उर्दू शायर व शिक्षक जुल्फिकार हुसैन आबिदी उर्फ सबा अमरोहवी के देहांत पर एक ताजियाती जलसे का आयोजन आलमी मर्सिया सेंटर के तत्वधान मोहल्ला लकड़ा में डॉ. अजीम अमरोहवी की अध्यक्ष्ता में किया गया। जिसमे सबा अमरोहवी की खिदमात को याद किया गया। आलामी मर्सिया सेंटर के चेयरमेन डॉ. अजीम अमरोहवी ने  शायर जुल्फेकार आबिदी सबा अमरोहवी के इंतेकाल पर ताजियत पेश करते हुए कहा कि मरहूम हमारी उर्दू महाफिल की रौनक थे। उर्दू के कार्यक्रमों में पेश पेश रहते थे। वह एक बेहतरीन शिक्षक थे और छात्रों को उर्दू की तालीम भी देते थे। उनके देहांत के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उनकी कमी बहुत मेहसूस की जायेगी। इस अवसर पर उनके  सामाजिक कार्यो को भी याद किया गया, जलसे में भुवन अमरोहवी, हैदर कमाल  नकवी, अली आबिदी, वसीम हैदर नकवी, रजा अब्बास, जव्वार मेहदी व अन्य गणमान्य लोग भी शरीक थे।

 

 

टिप्पणियाँ