जयपुर मे राजपूत व कायमखानी बिरादरी के प्रतिनिधियों की आयोजित अहम बैठक मे आपसी सबंध ओर मजबूत करना तय हुवा


जयपुर :श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाऊंडेशन द्वारा राजपूत व कायमखानी बिरादरी के शुरुआत से सांस्कृतिक, सामाजिक, पारिवारिक व ऐतिहासिक चले आ रहे आपसी सबंधो को ओर अधिक मजबूत व मधुर बनाने के लिये जयपुर के झोटवाड़ा इलाका स्थित संघ शक्ति कार्यलय मे दोनो बिरादरी के प्रतिनिधियों की एक अहम बैठक मोहतरम भगवान सिंह रोलसाहबसर की कयादत मे आयोजित हुई।
          मूलतः राजपूत समुदाय के मोटेराव चोहान के पूत्रों द्वारा इस्लाम धर्म अपनाने के बाद उनके वंशज  कायमखानी बिरादरी व राजपूत समुदाय के एक ही खून होने के कारण आपसी भाषा, रहन-सहन व रीतिरिवाजों के मुताबिक आज भी काफी नजदीक माना व समझा जाता है। इसलिए आज के माहोल को देखते हुये श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाऊंडेशन के संयोजक यशवर्धन सिंह राठोड झेरली की पहल पर आयोजित उक्त बैठक मे भगवान सिंह रोलसाहबसर ने दोनो बिरादरियों की एकता व मिलकर काम करने पर जौर दिया। वहीं कायमखानी बिरादरी के प्रतिनिधि व राजस्थान वक्फ बोर्ड के चैयरमैन खानू खा बूधवाली ने इस तरह के समाजी मैलमिलाप के कार्यक्रम को आगे बढाने पर जौर दिया।
            राजपूत की तरह राजस्थान की कायमखानी बिरादरी की बहुतायत शेखावाटी व मारवाड़ मे है। उसी तरह यूपी मे भी मुस्लिम राजपूत बिरादरी अहम किरदार अदा करती है। राजस्थान की कायमखानी बिरादरी की तरह ही यूपी की मुस्लिम राजपूत बिरादरी के व्यक्तियों के नाम एक जैसे पाये जाते है। यूपी के रहने वाले व बीबीसी के सीनियर पत्रकार रहे कुर्बान अली व बसपा सांसद कुवंर दानिस अली भी मुस्लिम राजपूत बिरादरी से ताल्लुक रखते है।
                 उक्त राजपूत व कायमखानी बिरादरी के प्रतिनिधियों की समपन्न सफल मीटिंग मे भगवान सिंह रोलसाहबसर, खानू खान बूधवाली, यशवर्धन सिंह राठौड़ झेरली, डा.इकराज नबी खान,  इदरीस खान जाबासर सहित सैंकड़ों प्रतिनिधि मोजूद थे।


टिप्पणियाँ