अमरोहां। समाजवादी पार्टी के युवा एमएलसी हाजी परवेज अली ने पुलिस को चेताया है कि अगर किसी भी व्यक्ति के खिलाफ उत्पीड़न की कार्रवाई की गई तो उसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता सरकार की किसी भी नीति का विरोध करने का अधिकार है, लेकिन हिंसा का सहारा नहीं लिया जाना चाहिए।
अपने आवास पर बातचीत करते हुए श्री अली ने कहा कि शुक्रवार व शनिवार को हुई घटना दुखद है। अमरोहा एक शांति व अमन पसंद क्षेत्र है। ऐसा लगता है कि कुछ असमाजिक व बाहरी तत्वों ने नगर के अमन व भाईचारे के माहौल को बिगाड़ने का असफल प्रयास किया है। लेकिन इसके विपरीत अमन के चाहने वालों ने उनके मंसूबों को विफल कर दिया। इसकी जितनी प्रशंसा की जाए, कम है। अलबत्ता उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेताया कि अगर जनता का उत्पीड़न किया जाता है तो उसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केन्द्र सरकार द्वारा अब एनआरसी के बजाए एनआरपी लाये जाने को एक ढकोसला बताते कहा कि कई प्रदेशों में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद अब सरकार बैकफुट पर आ गई है।
टिप्पणियाँ