सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जनगणना 2021 के मकान सूचीकरण, मकानों की गणना तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने हेतु छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन

लखनऊः आगामी जनगणना 2021 के मकानसूचीकरण व मकानों की गणना तथ राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने के कार्य के लिए कल दिनांक 02.12.2019 को दीन दयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान लखनऊ में 06 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय चरण का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम के द्वितीय चरण में उत्तर प्रदेश राज्य के 29 जिलों से आए हुए 90 मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया जा रहा है। पुनः दिनांक 16.12.2019 से 21.12.2019 तक आयोजित तीसरे एवं अंतिम चरण में शेष 17 जिलों के 60 मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस प्रकार उत्तर प्रदेश राज्य के समस्त 75 जिलों के 240 मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण दिनांक 21.12.2019 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। 

कार्यक्रम का उद्घाटन श्री एल0 वेंकटेश्वर लू0, महानिदेशक दीन दयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान, बक्शी का तालाब, लखनऊ डा0 हरिओम, सचिव सामान्य प्रशासन एवं श्री नरेन्द्र शंकर पाण्डेय, निदेशक, जनगणना कार्य, उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री नरेंद्र शंकर पाण्डेय ने जनगणना के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि जनगणना कार्य में यदि कोई विसंगति पायी गयी या कोई किसी कार्य को बाधित करता है तो वह जनगणना अधिनियम के अंतर्गत सजा का पात्र होगा। प्रथम चरण के प्रशिक्षण में अनुपस्थित अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है। इस सम्बन्ध में सम्बंधित जिलाधिकारियों को मामला संदर्भित कर रिपोर्ट मांगी गयी है। 

उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि, डा0 हरिओम ने इस अवसर पर कहा है कि जनगणना का कार्य केन्द्र एवं राज्य सरकार के सामूहिक प्रयास से सम्पन्न किया जाएगा एवं जनगणना को जन-जन की भागीदारी से जोड़ा जाये तथा इसे जन-अभियान बनाया जायें ताकि जनगणना के सही आंकड़ें प्राप्त हो सकें। 

अपने अध्यक्षीय उदबोधन में श्री एल0 वेंकटेश्वर लू ने जनगणना के समृद्ध इतिहास एवं प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनगणना के कार्य में अनेक अवरोध आएंगे परन्तु मास्टर ट्रेनर्स को देश के विकास में अपनी भूमिका के महत्व को ध्यान में रखते हुए अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए जनगणना कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न करना चाहिए। 

इस अवसर पर श्री प्रदीप कुमार, उप महारजिस्ट्रार, ने कहा कि जनगणना कार्य निदेशालय द्वारा राज्य के जनगणना कार्य में संलग्न प्रत्येक व्यक्ति को पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। डा0 डी0सी0 उपाध्याय, अपर निदेशक एसआईआरडी ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी अधिकारियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री ए0के0 राय, उप निदेशक जनगणना एवं श्री बी0डी0 चैधरी, उप निदेशक द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में डा0 एस0एस0 शर्मा, उप निदेशक श्री अरूण कुमार, उप निदेशक श्री संतोष कुमार मिश्रा, उप निदेशक डा0 गौरव कुमार पाण्डेय, सहायक निदेशक, श्री एन0सी0 त्रिपाठी, परामर्शदाता श्री हेमेन्द्र शर्मा, राष्ट्रीय प्रशिक्षक, डा0 योगेन्द्र कुमार, सहायक निदेशक श्री उमेश चन्द्र जोशी, श्री एस0 के पाण्डेय, श्री हेमंत मिश्र, श्री संतोष कुमार, सांख्यिकी अन्वेषक, श्री शशिकांत शुक्ला, सांख्यिकी अन्वेषक, श्री गोविंद कुमार, सांख्यिकी अन्वेषक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।

सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले मुस्लिम विरोधी हिंसक तत्वों का मनोबल बढ़ाने वाले हैं- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 9 मार्च 202 5. न्यायालयों द्वारा पिछले कुछ दिनों से दिए गए विवादित फैसलों से यह संदेश जा रहा है कि मई में आने वाले सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश पर आरएसएस और भाजपा अपने सांप्रदायिक एजेंडे के पक्ष में दबाव डालने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. सेकुलर सियासी दलों और नागरिक समाज को इन मुद्दों पर मुखर होने की ज़रूरत है. ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 185 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज का किसी को मियां तियाँ और पाकिस्तानी कहने को अपराध नहीं मानना साबित करता है कि सुप्रीम कोर्ट के कुछ जज मुस्लिम विरोधी हिंसा में हिंसक तत्वों द्वारा प्रतुक्त होने वाली इन टिप्पणियों को एक तरह से वैधता देने की कोशिश कर रहे हैं. इस फैसले के बाद ऐसे तत्वों का न सिर्फ़ मनोबल बढ़ेगा बल्कि वो इसे एक ढाल की तरह इस्तेमाल करेंगे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जाने वाले पीड़ित मुस्लिमों का मुकदमा भी पुलिस नहीं लिखेगी. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इससे पहले भी मस्जिद के अंदर जबरन घुसकर जय श्री राम के ना...