लखनऊ : केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से जामिया मिलिया विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सहित देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में छात्र, छात्राओं द्वारा एनआरसी तथा नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ शांतिपूर्ण ढंग से आन्दोलन कर रहे छात्र एवं छात्राओं पर किये जा रहे लगातार अत्याचार और उत्पीड़न के विरूद्ध आज कांग्रेसजनों द्वारा लखनऊ के जीपीओ पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष 'उपवास' रखा गया। उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी ने मांग की है कि असंवैधानिक नागरिकता संशोधित अधिनियम एवं एनआरसी को तुरन्त वापस लिया जाए।
भाजपा द्वारा असंवैधानिक नागरिकता संशोधन अधिनियम के लागू करने से सम्पूर्ण भारत में विरोध हो रहा है। भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहे देश में आज चारों तरफ अशांति का माहौल व्याप्त हो गया है। भ्रष्टाचार, मंहगाई, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, हत्या, बलात्कार, किसानों की दुर्दशा एवं चैपट कानून व्यवस्था से उ0प्र0 जूझ रहा है। कानून व्यवस्था गुवाहाटी से लेकर गुजरात तक तथा कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक चरमरा गई है। असम में कई लोगों की मौतें हो चुकी हैं। भाजपा की गलत एवं असंवैधानिक नीतियों के कारण अंतर्राष्ट्रीय जगत में भी भारत अपनी चमक खो रहा है। जापान के प्रधानमंत्री ने अपना भारत दौरा यहां व्याप्त राजनैतिक तनाव एवं अशांति के कारण रद्द कर दिया है।
जीपीओ स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर आयोजित उपवास कार्यक्रम का नेतृत्व उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रभारी लखनऊ श्री रमेश कुमार शुक्ल ने किया।
उपवास कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व मंत्री श्री आर0के0 चैधरी, श्री मनोज यादव, श्री सुरेन्द्र राजपूत, श्री अनीस अंसारी, डा0 हिलाल अहमद, डा0 विनोद चन्द्रा, श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी, श्री मुकेश सिंह चैहान, श्री प्रदीप कनौजिया, श्री अरशी रजा, श्री नरेश बाल्मीकि, श्री अरशद आजमी, डा0 धु्रव त्रिपाठी, श्री छोटेलाल चैरसिया, श्री बृजेन्द्र कुमार सिंह, श्री संजय सिंह, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती सुनीता रावत, श्री सरोज शुक्ला एड., श्री नरेन्द्र गौतम, श्री जे0पी0 मिश्रा, श्री राजेन्द्र पाण्डेय, सुश्री वन्दना सिंह, श्री शिवम त्रिपाठी, सुश्री आस्था तिवारी, श्री अंकित सक्सेना, श्री सच्चिदानन्द नाथ, श्री एस.एफ.ए. चर्चिल, श्री मेंहदी हसन, श्री सुभाष मिश्रा, श्री विकास श्रीवास्तव, श्री प्रभाकर मिश्रा, श्री मुकेश केसरवानी, श्री आसिम मुन्ना, श्री शोएब खान, परवीन खान, मो0 कलीम एड., श्री अयूब सिद्दीकी, श्री राजन यादव, दीपिका अरोड़ा, श्री माता प्रसाद नेता, श्री राकेश पाण्डेय आदि सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...
टिप्पणियाँ