हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

जयपुर, :  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को राजस्थान के झालावाड जिले में एक हेड कांस्टेबल को कथित तौर पर बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के सूत्रों के अनुसार खानपुर थाने में तैनात आरोपी हेड कांस्टेबल रमेश चंद ने परिवादी जगदीश से यह रिश्वत उसकी मां द्वारा दर्ज कराये गए एक मामले में कार्रवाई करने तथा परिवादी, उसकी मां और बहन के खिलाफ दर्ज मामले में एक धारा हटाने के लिए मांगी थी।

शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को आरोपी को थाने के पास बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।


टिप्पणियाँ