गुड़गांव में फ्लाइट अटेंडेंट ने आत्महत्या की

गुड़गांव, : डीएलएफ फेज तीन इलाके में एक फ्लाइट अटेंडेंट ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहां यहां किराए के कमरे में रहती थी।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि मिष्ठु सरकार पश्चिम बंगाल की सिलीगुड़ी की रहने वाली थी और स्पाइस जेट एयरलाइंस में काम करती थी।

युवती के पिता ने पुलिस में दी शिकायत में आरोप लगाया कि वह अपनी पेइंग गेस्ट आवास के मालिक के खराब बर्ताव से बहुत दुखी और डरी हुई थी।

उन्होंने कहा, ''मेरी बेटी ने मंगलवार को मुझे फोन लगाया और बताया कि अमरेंद्र सिंह लगातार उसे परेशान कर रहा है।''

युवती के पिता ने बताया कि मिष्ठु फोन पर रो रही थी और उसने कहा था कि वह घर लौटना चाहती है। उसने यह भी बताया कि सिंह ने उसका मोबाइल फोन हैक कर लिया है और वह उसे कहीं नहीं जाने दे रहा।

उन्होंने कहा, ''थोड़ी देर बाद सिंह ने मुझे फोन लगाया और कहा कि मिष्ठु के साथ कुछ गड़बड़ है। जब मैंने पूछा कि उसे क्या हुआ तो सिंह ने कोई जवाब नहीं दिया। उसके बाद मैंने गुड़गांव पुलिस को फोन लगाया और इस मामले के बारे में बताया।''

पुलिस ने कहा कि उसे घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। युवती के पिता के बयान के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।


टिप्पणियाँ