दिल्ली विधानसभा ने कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय विधेयक पारित किया

नयी दिल्ली, :  दिल्ली विधानसभा ने मंगलवार को कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए एक विधेयक पारित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा।

विपक्ष के इन आरोपों कि आप सरकार का कार्यकाल पूरा होने वाला है और वह तब चुनावी एजेंडे के तहत अपने आखिरी समय में कई विधेयक ला रही है, केजरीवाल ने कहा, ''हम सत्ता में वापस आने को लेकर आश्वस्त हैं और हम केवल इन कार्यों को पूरा करने के बारे में चिंतित हैं।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्तावित विश्वविद्यालय बाजारों की मांगों को पूरा करने के लिए युवाओं के लिए रोजगार की नई संभावनाएं तलाशेगा।


टिप्पणियाँ