दिल्ली बैग फैक्टरी में आग से हताहत हुए लोगों को दी गयी श्रद्धांजलि


अमरोहा। दिल्ली के रानी झांसी रोड के निकट स्थित अनाज मंडी के एक मकान में हुए भीषण अग्निकांड में मरने वालों की आत्मा की शांति के लिए पीएसी के चेयरमैन व पूर्व केबिनेट मंत्री महबूब अली के आवास पर शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें बोलते हुए श्री अली ने कहा कि दिल्ली की इस घटना में 43 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। इस घटना से सभी व्यथित हैं। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों के लोग इस घटना में मारे गये हैं, उनके दुख में वह बराबर शरीक हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 25 लाख का मुआवजा देने की मांग की। तत्पश्चात दो मिनट का मौन धारण कर मृतकों की आत्मा की शांति की कामना की गई। इस मौके पर मुखतार नकवी, अजीम एड., फैसल जफर, शशिकांत गोयल, वीरभान िंसह यादव, आलेमीन सैफी, आलम लतीफ, मरगूब सिद्दीकी, कमर नकवी, तौसीफ चड्ढा, सादिक पहलवान, सईद अंसारी, फरमान मलिक, उजैर मंसूरी, बाबी भगत सिंह, जब्बार अंसारी, रामौतार शर्मा, बब्बू मंसूरी आदि मौजूद रहे


टिप्पणियाँ