अमरोहा। नगर के चर्च में क्रिसमस डे धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पादरी ने चर्च में मौजूद सभी अनुयायियों को क्रिसमस डे की बधाइयां दी तथा उनकी उन्नति की कामना की।
ज्ञातव्य है कि क्रिसमस डे के अवसर पर पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लोग आज का दिन बड़े दिन के रूप में मना रहे हैं। यह दिन प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। नगर में भी ईसाई समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में चर्च में एकत्र होकर बड़ा दिन यानी क्रिसमस डे धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर एक दूसरे को बड़े दिन की बधाइयां दी। पादरी ने चर्च में मौजूद लोगों को परंपरागत तौर पर प्रार्थना कराई और उनके जीवन और परिवार में उन्नति की कामना की।
टिप्पणियाँ