अमरोहा : मुस्लिम कमेटी ने कहा है कि नागरिकता संशोधन विधेयक संविधान की मूल रचना के विपरीत है तथा यह संविधान के अनुच्छेद 14,15 व 21 के प्राविधानों के विपरीत है। इसलिए इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
मंगलवार को पहले मुस्लिम कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया तथा बाद में तहसील कार्यालय के गेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात राष्ट्पति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर सुखवीर सिंह को सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में हाजी खुरशीद अनवर,अब्दुल कयूम राईनी, डा. नजमुन्नबी, मंसूर अहमद एड,. हबीब अहमद एड., आले नबी, इकराम जैदी, ई. दानिश सिद्दीकी, हाजी इकरार अंसारी, कमर नकवी, फहीम शाहनवाज, महबूब हुसैन जैदी, मुकर्रम अली, सूफी निशात, शहबाज अंसारी, निराले मियां अंसारी, शौकीन मंसूरी, मरगूब सिद्दीकी, मुराद आरिफ एड., मिन्जार हुसैन, अमजद इदरीसी, अलताफ सलमानी, फहीम अहमद आदि के नाम शामिल हैं।
टिप्पणियाँ