डायल 112 के लिए दिया गया प्रशिक्षण

अमरोहा। डायल 112 के 40 जवानों की 18 दिवसीय ट्रेनिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में स्थित ट्रेनिंग सेंटर में चल रही है। जिसको महिंद्रा डिफेंस सिस्टम लिमिटेड के ट्रेनरों कैलाश चन्द्र, अनु सिन्हा द्वारा जवानों को टेक्निकल गुण सिखाए जा रहे हैं। उन्हें बताया जा रहा है कि 112 में मौजूद उपकरण का इस्तेमाल किस तरह किया जाना है।

डायल 112 के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार चौहान के निर्देशन में यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में सभी जवानों को डायल 112 पर कॉल आने के बाद किस तरह से गाड़ी में मौजूद उपकरणों का इस्तेमाल करना है, किस तरीके से स्पॉट पर जा करके उन्हें अपनी डिटेल देने के साथ-साथ इंपॉर्टेंट करना है। उसके बारे में बारीकियों को समझाया जा रहा है साथ ही उनकी परेशानियों को समझा जा रहा है कि इस दौरान जवानों को किस तरह की परेशानियां सामने आती हैं। खासतौर पर ट्रेनर सभी जवानों को उनके सामने आने वाली परेशानियों का समाधान के बारे में जानकारी दे रहे हैं और बता रहा है किस तरीके से वह बेहतर सर्विस देकर जनता की रक्षा कर सकते हैं और समय पर पहुंचकर बेहतर पुलिसिंग का काम जनता तक पहुंचा सकते हैं 18 दिवसीय इस प्रशिक्षण का कल आखरी दिन होगा। समापन से एक दिन पहले इस प्रशिक्षण सभागार में 40 जवान मौजूद थे जो आप प्रशिक्षित होने के बाद और बेहतर तरीके से जनता की सेवा में जुट जाएंगे।

टिप्पणियाँ