भारत नए संकट का सामना कर रहा: ममता बनर्जी

कोलकाता,: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि भारत एक नए संकट का सामना कर रहा है जहां बांटो और राज करो एक कानून है।

विवादित संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का अप्रत्यक्ष रूप से हवाला देते हुए बनर्जी ने कहा कि देश को बर्बाद करने का इरादा रखनेवाली शक्तियों के समक्ष लोग अपना सिर नहीं झुका सकते।

उन्होंने सेंट जेवियर्स विश्वविद्यालय में 'क्रिसमस मीट 2019' के मौके पर कहा, '' आज लोग एक नए संकट, 'बांटो और राज करो' वाले नए कानून का सामना कर रहे हैं। मैं आश्वस्त नहीं हूं कि हमारे बुनियादी, लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकार जारी रहेंगे।''

मुख्यमंत्री ने कहा, ''हम लोग बात करेंगे, सोचेंगे और एकजुट रहेंगे। हम देश नहीं बांट सकते हैं और ऐसी शक्तियों के समक्ष अपना सिर नहीं झुका सकते हैं जो हमारे देश को बर्बाद करेंगे।''

तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ने कहा कि भारत एक विशाल देश है और इसका संविधान धर्मनिरपेक्षता, स्वतंत्रता, न्याय, बराबरी और भाईचारे का समर्थन करता है।

उन्होंने कहा, '' क्रिसमस के मौके पर हम प्रभु यीशु से प्रार्थना करते हैं कि वह हमें एकजुट रहने का साहस प्रदान करें।''


टिप्पणियाँ