सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बहन को गायब करने वाले ससुरालियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग

अमरोहा। थाना आदमपुर के गांव मरौरा निवासी सतपाल पुत्र सरदार सिंह ने एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को देकर अपनी बहन को गायब करने वाले ससुरालियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। शिकायती पत्र में लिखा है कि उसकी माता पिता की मृत्यु हो जाने के बाद उसने अपनी बहन लक्ष्मी की शादी हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार बीस फरवरी 2017 को धनोरा तहसील के थाना गजरौला के गांव कुदैना निवासी जबर सिंह पुत्र हरिराज के साथ की थी। अपनी हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज उपहार स्वरूप अपनी बहन के ससुरालियों को दिया था। शादी में दिए गए दान दहेज से बहन के ससुराल वाले खुश नहीं थे। शादी के कुछ दिन बाद से बहन से अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगे। अतिरिक्त दहेज के रूप में एक मोटरसाइकिल व पचास हजार रुपये की मांग करने लगे। बहन के एक पुत्री पैदा हुई जो आठ माह की है। 21 नवंबर 2019 को ससुरालियों ने बहन लक्ष्मी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। बहन ने अपने मायके पहुंचकर आपबीती सुनाई तो मोहल्ले के संभ्रांत लोगो के साथ मिलकर समझा-बुझाकर वापस बहन को

जबर सिंह के हाथ ससुराल भिजवा दिया। 13 दिसंबर को जब अपनी बहन की राजी खुशी लेने उसकी ससुराल नौबत सिंह व प्रेमवीर के साथ गया तो बहन घर पर नहीं मिली। उसकी 8 माह की बेटी घर पर ही थी। जब अपनी बहन के बारे में पूछा तो उन लोगों ने कहा कि वह रिश्तेदारी में गई हुई है। कुछ दिनों बाद वापस आ जाएगी। बहन के साथ हुई घटना की रिपोर्ट लिखाने महिला थाने गया। परंतु थाने वालों ने प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उसने  पुलिस अधीक्षक से अपने बहन को तलाश करने और बहन के ससुरालियों के खिलाफ जबर सिंह पुत्र हरि राज, शीशपाल जेठ, महिपाल जेठ, हरपा सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने और अपने बहन की तलाश करने की मांग की है। शिकायती पत्र में मुरारी, भगवानदास, भागेश, दिनेश, अमर सिंह, राधे, बृजेश, प्रेमराज,नौबत सिंह, सतपाल, सोमबीर आदि के हस्ताक्षर थे।

 

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।

सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले मुस्लिम विरोधी हिंसक तत्वों का मनोबल बढ़ाने वाले हैं- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 9 मार्च 202 5. न्यायालयों द्वारा पिछले कुछ दिनों से दिए गए विवादित फैसलों से यह संदेश जा रहा है कि मई में आने वाले सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश पर आरएसएस और भाजपा अपने सांप्रदायिक एजेंडे के पक्ष में दबाव डालने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. सेकुलर सियासी दलों और नागरिक समाज को इन मुद्दों पर मुखर होने की ज़रूरत है. ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 185 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज का किसी को मियां तियाँ और पाकिस्तानी कहने को अपराध नहीं मानना साबित करता है कि सुप्रीम कोर्ट के कुछ जज मुस्लिम विरोधी हिंसा में हिंसक तत्वों द्वारा प्रतुक्त होने वाली इन टिप्पणियों को एक तरह से वैधता देने की कोशिश कर रहे हैं. इस फैसले के बाद ऐसे तत्वों का न सिर्फ़ मनोबल बढ़ेगा बल्कि वो इसे एक ढाल की तरह इस्तेमाल करेंगे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जाने वाले पीड़ित मुस्लिमों का मुकदमा भी पुलिस नहीं लिखेगी. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इससे पहले भी मस्जिद के अंदर जबरन घुसकर जय श्री राम के ना...