बहन को गायब करने वाले ससुरालियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग

अमरोहा। थाना आदमपुर के गांव मरौरा निवासी सतपाल पुत्र सरदार सिंह ने एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को देकर अपनी बहन को गायब करने वाले ससुरालियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। शिकायती पत्र में लिखा है कि उसकी माता पिता की मृत्यु हो जाने के बाद उसने अपनी बहन लक्ष्मी की शादी हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार बीस फरवरी 2017 को धनोरा तहसील के थाना गजरौला के गांव कुदैना निवासी जबर सिंह पुत्र हरिराज के साथ की थी। अपनी हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज उपहार स्वरूप अपनी बहन के ससुरालियों को दिया था। शादी में दिए गए दान दहेज से बहन के ससुराल वाले खुश नहीं थे। शादी के कुछ दिन बाद से बहन से अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगे। अतिरिक्त दहेज के रूप में एक मोटरसाइकिल व पचास हजार रुपये की मांग करने लगे। बहन के एक पुत्री पैदा हुई जो आठ माह की है। 21 नवंबर 2019 को ससुरालियों ने बहन लक्ष्मी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। बहन ने अपने मायके पहुंचकर आपबीती सुनाई तो मोहल्ले के संभ्रांत लोगो के साथ मिलकर समझा-बुझाकर वापस बहन को

जबर सिंह के हाथ ससुराल भिजवा दिया। 13 दिसंबर को जब अपनी बहन की राजी खुशी लेने उसकी ससुराल नौबत सिंह व प्रेमवीर के साथ गया तो बहन घर पर नहीं मिली। उसकी 8 माह की बेटी घर पर ही थी। जब अपनी बहन के बारे में पूछा तो उन लोगों ने कहा कि वह रिश्तेदारी में गई हुई है। कुछ दिनों बाद वापस आ जाएगी। बहन के साथ हुई घटना की रिपोर्ट लिखाने महिला थाने गया। परंतु थाने वालों ने प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उसने  पुलिस अधीक्षक से अपने बहन को तलाश करने और बहन के ससुरालियों के खिलाफ जबर सिंह पुत्र हरि राज, शीशपाल जेठ, महिपाल जेठ, हरपा सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने और अपने बहन की तलाश करने की मांग की है। शिकायती पत्र में मुरारी, भगवानदास, भागेश, दिनेश, अमर सिंह, राधे, बृजेश, प्रेमराज,नौबत सिंह, सतपाल, सोमबीर आदि के हस्ताक्षर थे।

 

 

टिप्पणियाँ