बच्चे प्रतियोगिता में हार-जीत की परवाह किये बिना अवश्य प्रतिभाग करें : उपेन्द्र तिवारी

लखनऊ: प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री उपेन्द्र तिवारी ने आज कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने से आत्मविश्वास बढ़ता है और यही विश्वास जीवन पर्यन्त हमें बिना हार माने आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। इसलिए बच्चे और युवा बिना डरे प्रतियोगिता में प्रतिभाग अवश्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा अवश्य होनी चाहिए, क्योंकि प्रतिस्पर्धा हमारे अन्दर छिपी प्रतिभा को विकसित करती है। श्री तिवारी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि युवा वर्ग में प्रत्येक कार्य को करने की अपार संभावनाएं एवं क्षमताएं हैं, यह उन पर निर्भर करता है कि वह किस कार्य में अपनी कितनी क्षमता व प्रतिभा का उपयोग कर रहे हैं।

यह विचार आज श्री उपेन्द्र तिवारी ने युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल महानिदेशालय, जेलरोड पर 16 से 18 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2019-20 के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि आगामी 12 से 16 जनवरी, 2020 तक लखनऊ शहर में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन करना उत्तर प्रदेश के लिए अत्यंत गौरव की बात है। इस महोत्सव में देश भर से 10,000 से अधिक युवा प्रतिभाग करेंगे और इसमें लगभग 5000 युवा उत्तर प्रदेश के होंगे। ऐसे में प्रदेश के युवाओं के पास देश के पटल पर प्रदेश को गौरवान्वित करने और अपनी प्रतिभा व कौशल दिखाने का सुनहरा अवसर है।

इस अवसर पर युवा कल्याण मंत्री ने पूर्व में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रदेश के श्री राम नरेश रावत (विधायक, बछरावां), सुश्री पूनम बिश्नोई, श्री हरकीरत सिंह, श्री घनश्याम प्रजापति, श्री अजीत कुमार, श्री शुभम मिश्रा एवं श्री रोहित कश्यप को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। उद्घाटन समारोह में उत्कृष्ट नृत्य, गायन एवं वादन प्रस्तुत करने के लिए बच्चों की मंत्री जी द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

कार्यक्रम में युवा कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव, श्रीमती डिम्पल वर्मा ने कहा कि राज्य स्तरीय युवा उत्सव जैसे आयोजन युवाओं को और आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करने का अवसर प्रदान करते हैं और भविष्य में उनकी दिशा और दशा निर्धारित करने में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय युवा उत्सव के विजयी एवं चयनित प्रतिभागी लखनऊ में आयोजित होने वाले 23वें राष्ट्रीय उत्सव में उ0प्र0 का प्रतिनिधित्व करेंगे।

राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2019-20 में प्रदेश के सभी मण्डलों से विभिन्न विधाओं में विभिन्न जनपदों के प्रतिभागी मण्डल स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए अपने-अपने मण्डलों में प्रथम स्थान प्राप्त कर चयनित किए गये हैं। लगभग 650 प्रतिभागी लोक नृत्य, एकांकी, कनार्टक वोकल, बाँसुरी वादन, वीणा वादन, हारमोनियम लाइट, मणिपुरी नृत्य, भरतनाट्यम नृत्य, कुचिपुड़ी नृत्य, लोकगीत, क्लासिकल वोकल, सितार वादन, तबला वादन, मृदंगम, गिटार वादन, ओडिसी नृत्य, कत्थक नृत्य, एक्सटेम्पोर एवं मार्शल आर्ट की विधाओं में प्रतिभाग करने के लिए उपस्थित हुए हैं।

कार्यक्रम में विशेष सचिव युवा कल्याण श्री अनुराग पटेल, उप निदेशक श्री अजातशत्रु शाही, उप निदेशक सी.पी. सिंह, श्रीमती शिल्पी पाण्डेय आदि वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

टिप्पणियाँ