असम में सीएए के विरोध में प्रदर्शन जारी

नयी दिल्ली, : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में असम में हजारों लोग रविवार को सड़कों पर उतरे और कानून वापस लिये जाने तक प्रदर्शन का संकल्प लिया।

विपक्षी कांग्रेस ने 22 दिसंबर को सदिया से धुबरी तक 800 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू की थी जो गोलाघाट पहुंची और हजारों लोगों ने इसमें भाग लिया।

सीएए के विरोध में नलबाड़ी में बड़ा प्रदर्शन हुआ जहां प्रसिद्ध गायक जुबिन गर्ग ने 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले एक नए क्षेत्रीय राजनीतिक दल के गठन का संकेत दिया।

उन्होंने कहा, ''कांग्रेस, एजीपी और भाजपा सभी ने हमें ठगा है। हमें कुछ नया सोचना होगा। अगर जरूरत पड़ी तो हम अपनी पार्टी बनाएंगे और चुनाव लड़ेंगे।''

गुवाहाटी, बकसा, ढेकियाजुली, गोलपाड़ा, कार्बी आंगलोंग, बोकाजन, हावड़ाघाट, नाहरकटिया, आमगुरी, डूम डूमका, कामपुर, रांगिया, बारपेटा तथा बोकाघाट में भी सीएए के खिलाफ प्रदर्शन हुए।

सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों ने अपने नेता अखिल गोगोई को रिहा करने की मांग की जिन्हें प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किया गया था।


टिप्पणियाँ