अर्थव्यवस्था आगे बढ़े, इसके लिए राज्यों को तेज वृद्धि दर्ज करनी होगी : राम माधव

नयी दिल्ली, : भाजपा के महासचिव राम माधव ने इस बात को स्वीकार किया है कि अभी अर्थव्यवस्था 'दबाव ' में है लेकिन इसकी ताकत को खारिज नहीं किया जा सकता।

उन्होंने मंगलवार को यहां कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को खारिज नहीं किया जा सकता और देश के लिए वांछित राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर हासिल करने के लिए राज्यों को अधिक तेजी से आगे बढ़ना होगा।

माधव का यह बयान जीडीपी की वृद्धि दर में गिरावट के बीच सरकार की लगातार जारी आलोचनाओं के बीच आया है।

उन्होंने उद्योग मंडल फिक्की के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ''हम इस तथ्य को नकार नहीं सकते कि अर्थव्यवस्था इस समय दबाव के दौर में है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम भारतीय अर्थव्यवस्था को खारिज कर दें। इसको लेकर ज्यादा निराश नहीं होने की जरूरत है। स्थिति की वास्तविक समझ की तुलना पर इस समय धारणा अधिक हावी है।''

माधव ने कहा कि सरकार हमेशा अच्छे सुझावों का स्वागत करने को तैयार है। ज्ञात और अज्ञात सभी स्रोतों से सरकार सुझाव चाहती है। उन्होंने कहा कि सिर्फ भारत सरकार के स्तर पर वृद्धि वांछित वृद्धि दर हासिल करने के लिए पर्याप्त नहीं है। राज्यों को भी अच्छी वृद्धि दर्ज करने की जरूरत है।

उन्होंने उपस्थित लोगों से पूछा, ''क्या आप जानते हैं कि आधे से अधिक भारतीय राज्यों की वृद्धि दर पांच प्रतिशत से कम है।'' 


टिप्पणियाँ