अमरोहा कलेक्ट्रेट गेट के बाहर लेखपालों का धरना
अमरोहा। अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट गेट के बाहर बने पार्क में लेखपालों ने धरना शुरू कर दिया है। यह धरना 26 दिसंबर तक चलेगा तथा उसके बाद विधानसभा का घेराव किया जाएगा। लेखपाल संघ के नेताओं का कहना है कि 8 सूत्रीय मांगों को लेकर यह धरना किया जा रहा है जो 26 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि मांग वेतन विसंगति को लेकर है तथा जो पे ग्रेड वह चाहते हैं, वह दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने मोटरसाइकिल भत्ता बढ़ाए जाने की मांग करते हुए कहा कि अगर मांगे नहीं मानी जाती हैं तो कल आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होने सोमवार से बहिष्कार भी जारी कर रखा है मौसम की परवाह किए बिना लेखपाल आज धरने पर बैठ गए और खुले आसमान के नीचे लेखपालों ने अपना धरना शुरू कर दिया।
टिप्पणियाँ