सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अखिलेश सरकार में तय की गई लागत से 1600 करोड़ रुपये कम में बनेगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे - डा0 चन्द्रमोहन

लखनऊ : , भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि लखनऊ से शुरू होकर गाजीपुर तक जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का बलिया तक विस्तार किया जाना एक स्वागतयोग्य कदम है। इसके लिए मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बधाई की पात्र है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे यूपी के पूर्वी जिलों में विकास की एक नई गाथा लिखेगा। जनता के पैसे से भाजपा सरकार में तैयार हो रहा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण में पाई-पाई का हिसाब रखा जा रहा है। पिछली सपा सरकार में 14162 करोड़ रुपए में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण का अनुमान लगाया गया था जबकि 15157 करोड़ रुपए पर बिड फाइनल की गई थी।
प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि इस तरह सपा सरकार ने अनुमान से अधिक 995 करोड़ रुपए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर खर्च करने की तैयारी की थी। सपा की भ्रष्टाचारपरक सोच का परिणाम ही था कि जनता ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में इन्हें बुरी हार दी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने बिना टैक्स 11863 करोड़ रुपए में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनाने का अनुमान लगाया था। फाइनेंसियल बिड के बाद से 11215 करोड़ रुपए में तैयार करने का रास्ता साफ हो गया। यह अनुमान से 621 करोड़ रुपए कम है। इस प्रकार भाजपा सरकार में बनने वाला पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सपा सरकार में तय की गई लागत से 1616 करोड़ रुपए कम है। भाजपा सरकार ने पूरे 1600 करोड़ रूपये बचाए है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि यही दोनों सरकारों की सोच में अंतर स्पष्ट बयां करता है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की सपा सरकार ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे का निर्माण केवल अपने रिश्तेदारों के चुनावी क्षेत्रों को जोड़ने के लिए कराया था जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल एक्सप्रसेवे का निर्माण पूर्वी जिलों के विकास के लिए करा रहे हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे यूपी के विकास को गति और नई पहचान देगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।

सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले मुस्लिम विरोधी हिंसक तत्वों का मनोबल बढ़ाने वाले हैं- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 9 मार्च 202 5. न्यायालयों द्वारा पिछले कुछ दिनों से दिए गए विवादित फैसलों से यह संदेश जा रहा है कि मई में आने वाले सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश पर आरएसएस और भाजपा अपने सांप्रदायिक एजेंडे के पक्ष में दबाव डालने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. सेकुलर सियासी दलों और नागरिक समाज को इन मुद्दों पर मुखर होने की ज़रूरत है. ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 185 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज का किसी को मियां तियाँ और पाकिस्तानी कहने को अपराध नहीं मानना साबित करता है कि सुप्रीम कोर्ट के कुछ जज मुस्लिम विरोधी हिंसा में हिंसक तत्वों द्वारा प्रतुक्त होने वाली इन टिप्पणियों को एक तरह से वैधता देने की कोशिश कर रहे हैं. इस फैसले के बाद ऐसे तत्वों का न सिर्फ़ मनोबल बढ़ेगा बल्कि वो इसे एक ढाल की तरह इस्तेमाल करेंगे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जाने वाले पीड़ित मुस्लिमों का मुकदमा भी पुलिस नहीं लिखेगी. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इससे पहले भी मस्जिद के अंदर जबरन घुसकर जय श्री राम के ना...