14 वर्षीय छात्रा रविवार से लापता
नोएडा, : शहर की सलारपुर कॉलोनी में रहने वाली 14 वर्षीय एक छात्रा रविवार से लापता है। उसके परिजनों ने उसके साथ पढ़ने वाले तीन युवकों पर उसको अगवा करने का शक जाहिर करते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने सोमवार को बताया कि सलारपुर कॉलोनी में रहने वाली 14 वर्षीय छात्रा कल सुबह अपने घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली लेकिन वापस नहीं लौटी।
उन्होंने बताया कि छात्रा के पिता ने उसके साथ पढ़ने वाले 3 छात्रों को नामित करते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि तीनों ने उसे अगवा कर लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ