विकास कार्यो की समीक्षा में डीएम सख्त

अमरोहा। जिलाधिकारी उमेश मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में श्री मिश्र ने सभी विभागों से बिन्दुवार जानकारी हासिल कर सभी कार्यदायी संस्थाओं के अपूर्ण कार्यां को शीघ्र पूर्ण कर हैण्डओवर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

   जिलाधिकारी ने समाज कल्याण निगम को नोटिस जारी करने के आदेश, परियोजना निदेशक के कार्य में शिथिलता बरतने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये उचित कार्य न करने पर आवश्यक कार्यवाही के लिये चेतावनी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत उप निदेशकbकृषि के खिलाफ कार्यों में शिथिलता बरतने पर प्रमुख सचिव, कृषि को आवश्यक कार्यवाही के लिये पत्र जारी करने के आदेश, जनपद में पोषण मिशन के अर्न्तगत लापरवाही पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को फटकार, जिला पंचायत राज अधिकारी को शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि पर गड़बड़ी और कार्य सन्तुष्टिपूर्ण न होने पर कड़ी फटकार और 30 नवम्बर के बाद निरीक्षण में कोई कमी पाई गई तब एफआईआर और सम्बन्धित के निलम्बन के आदेश शासन को प्रेषित कर दिया जायेगा, जिला पूर्ति अधिकारी को राशन डीलरों द्वारा पांच प्रतिशत से अधिक पॉक्सी वितरण पर उक्त राशन डीलर के निलम्बन के आदेश, एक जनपद एक उत्पाद के अर्न्तगत शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कराने के आदेश, जिला कृषि अधिकारी को पराली जलाने के मामलों में एफआईआर कराने के निर्देश दिये। श्री मिश्र ने गजरौला और तिगरी मार्ग को फोरलेन बनवाने केआदेश दिये।

    बैठक में सीडीओ प्रहलाद सिंह, सीएमओ रमेश चन्द्र, पीडी मिथलेश कुमार तिवारी, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार, डीएसटीओ श्रीमती दुर्गेश नन्दिनी, लीड बैंक मैनेजर प्रशान्त कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त उद्योग राजेश गंगवार-सूचना विभाग, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

टिप्पणियाँ