उन्नाव लाठीचार्ज प्रकरण सपा का जांच दल पीड़ितों से मिला
उन्नाव के शुक्लागंज में गंगा ट्रांस सिटी के गांव में किसानों के ऊपर हुए लाठीचार्ज के विरोध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा समाजवादी पार्टी का जांच दल घटना स्थल पर भेजा गया।
इस जांच दल में नेता प्रतिपक्ष विधानपरिषद अहमद हसन, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के अतिरिक्त सुनील सिंह यादव एम.एल.सी, उदयराज यादव पूर्व विधायक, मनीषा दीपक, युवा नेता मोहम्मद एबाद एवं राजेश यादव पूर्व जिला महासचिव शामिल थे।
समाजवादी जांच दल ने उन्नाव तहसील सदर के गांव कन्हवापुर की पीड़ित महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों से बात की और उनको न्याय दिलाने के लिए आश्वस्त किया।
टिप्पणियाँ