तेंदुए की तलाश में पुलिस ने रात भर की कॉम्बिंग

रामपुर : यूपी उत्तराखंड बोर्डर पर तेंदुए की दहाड़ से लोगो मे दहशत, चौकी मसवासी के ग्राम चाऊपुरा ,कुन्दनपुर में लोगो ने तेंदुआ देखा,ग्रामीण में दहशत ,, डीएफओ ने वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुँचे, डीएफओ के मुताबिक पदचिन्हों के हिसाब से लेपर्ड हो सकता है, ग्रामीण डर के कारण अपने खेत पर नही जा रहे है। 


  यूपी उत्तराखंड के बॉर्डर के गांव के लोग अपने अपने घरों में दुबक कर बैठे हैं और अपने पूरे परिवार को घर में संभाल कर हिफाजत से बैठे हैं किसान अपने खेत पर नहीं जा रहा है डर की वजह से कि कहीं तेंदुआ उन पर हमला ना कर दे और साथ ही साथ बच्चों की भी हिफाजत कर रहा है बरहाल वन विभाग की टीम और पुलिस इस तेंदुए को पकड़ने में लगी हुई है अब कब तक सफलता मिलती है यह अभी कहना मुश्किल है बीती रात भी पुलिस ने जंगल कॉम्बीग की,


वही इस मामले पर डीएफओ ए के कश्यप ने बताया मसवासी के ग्राम कुंदनपुर के पास हम लोगों ने तेंदुए के प्रमाण को देखा था उसके बाद हमने वहां के गांव वालों को अलर्ट जारी किया था और फॉरेस्ट की एक टीम भी वहां पर लगी है अभी तक हम लोग तेंदुए नहीं खोज पाए हैं अभी हमें इसकी कोई और खबर नहीं मिली है ऐसा लग रहा है तेंदुआ कोसी नदी क्रॉस करके वापस उत्तराखंड चला गया है तेंदुए का 9 सेंटीमीटर का अष्टभुजा है और वे मेल है नापने पर ऐसा लगा


टिप्पणियाँ