टीपी नगर चौराहे पर चला सघन चौकिंग अभियान
अमरोहा। यातायात माह के दौरान टीपी नगर चौराहे पर चौकी पुलिस व यातायात पुलिस प्रभारी संजीव कुमार ने बाइक सवारों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। दो तरफा चौकिंग से बाइक सवारों में हड़कंप मच गया। बिना हेल्मेट पहने और एक बाइक पर बैठे तीन व चार लोगों के चालान काटे गये। इस दौरान बाइको के कागज भी चैक किये गये। वही बाइक सवार लोग पुलिस के आगे हाथ जोड़ते नजर आए। चेकिंग टीम को देखकर दूर से ही बाइक सवार लोग अपनी बाइक मोड़ कर ले गए। साथ ही एंटी रोमियो स्क्वाड टीम की महिला सिपाहियों ने भी टीपी नगर चौराहे पर बाइक सवार युवकों से पूछताछ कर उनका नाम और पता नोट किये।
टिप्पणियाँ