तमिलनाडु: कॉलेज छात्रा ने खुद को आग लगाई

कोयंबटूर, :  तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर में मंगलवार तड़के कॉलेज की 19 वर्षीय एक छात्रा ने सड़क के बीचों बीच खुद को आग लगा ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि एक निजी कॉलेज में बी.कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा एक कमरे में अपने दोस्तों के साथ रहती थी। तड़के करीब साढ़े पांच बजे वह कमरे से बाहर निकलकर पास ही के अवनाशी रोड पर गई और पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली।

पुलिस ने कहा कि छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि छात्रा को आग की लपटों में घिरा देख सड़क से गुजरते वाहन सवार कुछ लोगों ने उसे बचाया और अस्पताल ले गए।

तंजावुर जिले के पट्टुकोट्टई की निवासी छात्रा 95 प्रतिशत तक झुलस गई।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।


टिप्पणियाँ