स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन मिनी स्टेडियम अमरोहा में सम्पन्न हुआ, जिसमें आसिफ क्रिकेट क्लब और तारिक़ क्रिकेट क्लब आमने सामने रहे। मैच की विजेता आसिफ क्रिकेट क्लब टीम रही, जिसने यह मैच 30 रन से जीता। इसी के चलते आसिफ क्रिकेट क्लब के होनहार ऑल राउंडर जुनैद उल हक ने जहाँ 85 रन बनाए वहीं 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट भी चटकाए। जिसके उपरांत उनको मैन ऑफ द मैच से कफील अहमद इदरीसी और मुहम्मद अहमद ज़ैदी द्वारा प्रुस्कृत किया गया, और खूब हौसला अफज़ाई की। इस मौके पर फ्रेंड्स ऑफ अमरोहा सोसायटी के सदर मोहम्मद एहमद ज़ैदी ने सलमानी यूथ क्लब का शुक्रिया अदा किया साथ ही सभी नौजवानों से गुजारिश की के वो भी समय निकाल कर कुछ ना कुछ खेल कूद में ज़रूर भाग ले और फिट रहे साथ ही अपने शहर, प्रदेश ओर देश का नाम रौशन करे।
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...
टिप्पणियाँ