स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक दिवसीय क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन


स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन मिनी स्टेडियम अमरोहा में सम्पन्न हुआ, जिसमें आसिफ क्रिकेट क्लब और तारिक़ क्रिकेट क्लब आमने सामने रहे। मैच की विजेता आसिफ क्रिकेट क्लब टीम रही, जिसने यह मैच 30 रन से जीता। इसी के चलते आसिफ क्रिकेट क्लब के होनहार ऑल राउंडर जुनैद उल हक ने जहाँ 85 रन बनाए वहीं 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट भी चटकाए। जिसके उपरांत उनको मैन ऑफ द मैच से कफील अहमद इदरीसी और मुहम्मद अहमद ज़ैदी द्वारा प्रुस्कृत किया गया, और खूब हौसला अफज़ाई की। इस मौके पर फ्रेंड्स ऑफ अमरोहा सोसायटी के सदर मोहम्मद एहमद ज़ैदी ने सलमानी यूथ क्लब का शुक्रिया अदा किया साथ ही सभी नौजवानों से गुजारिश  की के वो भी समय निकाल कर कुछ ना कुछ खेल कूद में ज़रूर भाग ले और फिट रहे साथ ही अपने शहर, प्रदेश ओर देश का नाम रौशन करे।


टिप्पणियाँ