शॉर्ट सर्किट से लगी कपड़े की दुकान में आग, लाखों का माल जलकर खाक
रामपुर - शॉर्ट सर्किट से लगी कपड़े की दुकान में आग, लाखों का माल जलकर खाक,देर रात करीब 2:00 बजे शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान लगी थी आग, मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने दुकान का शटर तोड़कर पाया आग पर काबू,
दुकान मालिक ने बताया आग लगने से लाखों का कपड़ा जलकर खाक हो गया,
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के नसरुल्लाह खान बाजार की है। जहां देर रात शॉर्ट सर्किट की वजह से कपड़े से दुकान में आग लग गई और देखते ही देखते आग भयावह रूप लेती रही जिसके बाद वहां पर ब्रिगेड की टीम पहुंची और घटनास्थल पर आग बुझाने की कवायद शुरू कर दी।
-दुकान मालिक जावेद के अनुसार दुकान में रेडीमेड कपड़ा और दुपट्टा था आज शॉर्ट सर्किट की वजह से उसकी दुकान में आग लग गई ,जिसमे लगभग 10 से ₹1100000 का नुकसान होना बताया गया है ।
घटना के संबंध में बताते हुए प्रभारी फायर स्टेशन रिजवान अहमद ने बताया हमें आग लगने के संबंध में सूचना मिली थी जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे मौके पर आग लगी हुई थी दुकानों के शटर बंद थे ताले लगे हुए थे हम लोगों ने स्थानीय पुलिस और यहां के लोगों की मदद से दुकान के ताले काट के दुकान खोली और आग को बुझाया अभी आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है इस घटना में दुकान मालिक का काफी नुकसान हुआ है आग बुझाने की इस कवायद में फायर ब्रिगेड टीम को लगभग 3 घंटे लगे।
टिप्पणियाँ