सेना कोर्ट में दोहरे आदेश का मामला महामंत्री ने रजिस्ट्रार के सामने उठाया

लखनऊ : एएफटी बार एसोसिएशन के महामंत्री पीके शुक्ला ने सेना कोर्ट के रजिस्ट्रार केके श्रीवास्तव के सामने दो प्रकार के जारी किए जा रहे आदेश का मामला उठाया।
मामला यह था कि 17 अक्टूबर को कुछ केस रजिस्ट्रार कोर्ट में सुनवाई के लिए नियत था जिसमें सरकारी अधिवक्ता अनुपस्थित थे, रिकार्ड में आदेश अधिवक्ता के अनुपस्थित होने का था लेकिन कोर्ट की ऑफिशियल साईट पर सरकारी अधिवक्ता को आदेश में उपस्थित दिखाया गया था जिससे बिल बनाकर भेजा जाता था। पंकज शुक्ला ने इसे गंभीरता से लिया और उठाया और रजिस्ट्रार ने इस गलती को सुधारने का आश्वासन दिया।
बार के प्रवक्ता विजय पाण्डेय ने कहा कि प्रकरण गंभीर था लेकिन रजिस्ट्रार के आश्वासन के बाद सुधार की संभावना है, उनके द्वारा नोटिस जारी करने के बाद बिल भुगतान रोके जाने के लिए बार संबंधित मन्त्रालय को पत्र भेजेगा।


टिप्पणियाँ