सौर पाॅवर परियोजनाओं की धनराशि स्वीकृत

लखनऊ, : प्रदेश सरकार ने सौर ऊर्जा नीति-2013 के अन्तर्गत 420 मेगावाट क्षमता की स्थापित 24 सौर पाॅवर परियोजनाओं से उत्पादित विद्युत को उत्तर प्रदेश पाॅवर कारपोरेशन द्वारा क्रय करने के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 11222.59 लाख रुपये की धनराशि उ0प्र0 नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास विभाग को स्वीकृत कर दी है। 

स्वीकृत धनराशि नान कन्वेन्शनल एनर्जी डेवलपमेन्ट एजेन्सी के माध्यम से अतिरिक्त ऊर्जा óोत कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए प्राविधानित धनराशि 20500 लाख रुपये में से अवशेष धनराशि 11245.43736 लाख रुपये में से प्रदान की गयी है।

शासन ने स्वीकृत धनराशि का पूर्ण उपयोग समयबद्ध ढंग से मार्च, 2020 तक कर लेने के निर्देश निदेशक नेडा को दिये हैं। 

टिप्पणियाँ