सर्दी में कोहरे के समय वाणिज्यिक वाहनों पर रिट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाने की अनिवार्यता

लखनऊ, : परिवहन आयुक्त श्री धीरज साहू ने वाराणसी ने अनियमित स्वस्थता प्रमाण-पत्र देने वाले संभागीय निरीक्षक को निलम्बित कर दिया है। साथ ही उन्होंने वाणिज्यिक वाहन पर बिना रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगवाए फिटनेस प्रमाण-पत्र जारी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिये हैं।

    साहू ने बताया कि कतिपय वाणिज्यिक वाहन पर बिना रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगवाए फिटनेस प्रमाण-पत्र जारी किये की सूचना प्राप्त होने पर उन्होंने, इसकी  जांच कराई। जांच में वाराणसी संभागीय कार्यालय का प्रकरण संज्ञान में आने पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सभी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये हैं कि रेट्रो- रिफ्लेक्टिव टेप लगाये बिना वाहनों को फिटनेस न दी जाय।  भविष्य में यदि ऐसा कोई प्रकरण संज्ञान में आता है तो फिटनेस जारी करने वाले अधिकारी के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों का भी इस सम्बन्ध में उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा।

     परिवहन आयुक्त ने बताया कि वर्तमान शीतकालीन मौसम के दृष्टिगत् 26 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक वाहन में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप के संबंध में एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमें प्रदेश के समस्त परिवहन अधिकारियों को वाणिज्यिक वाहनों पर मानक के अनुरूप रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगा होने की चेकिंग करने और जांच के समय इसकी फोटो रिकार्ड में लगाकर सुरक्षित रखने के निर्देश दिये गये हैं। ऐसे अपराध में पकड़े गये वाहन पर रू0 2500/- का प्रशमन-शुल्क लिया जायेगा।

 

 साहू ने वाहन स्वामियों से अपील भी की है कि यदि उनके वाहन में लगा हुआ रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप पुराना हो गया है अथवा क्षतिग्रस्त हो गया है तो वह इसे तत्काल बदलवायें, ताकि मार्ग पर होने वाली दृर्घटनाओं से बचा जा सके, जान-माल की हानि न हो तथा वाहन भी सुरक्षित रह सके।

टिप्पणियाँ