लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने आज संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर और देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर जाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने देश को एक प्रगतिशील और लोकतांत्रिक संविधान देने वाले महामानव बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी केन्द्र सरकार और पूज्य योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में हमारी राज्य सरकार संविधान की मूल भावना और बाबा साहेब के विचारों के अनुरूप ही इस राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सम्पन्नता के लिए पूरे मनोयोग से कार्य कर रही है। समाज मे पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को लक्षित कर उसके हितों की रक्षा, जीवन की सुविधा और सुरक्षा के लिए हमारी सरकारें अपनी लोककल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रयत्नशील है। श्री सिंह ने कहा कि संविधान की मूल भावना के अनुरूप सरकारों, राजनीतिक दलों, जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आमजन का भी कत्र्तव्य है कि वे सदैव राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए कार्य करे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हमारे महापुरूषों की लोकतंत्र के प्रति सच्ची आस्था और राष्ट्र के प्रति समर्पण की सोच का ही परिणाम है कि आज देश के सवा सौ करोड़ देशवासी संविधान को पवित्र ग्रंथ मानकर अपनी आस्था, एकता और कत्र्तव्यों को निभा रहे है। उन्होंने कहा केन्द्र की मा. नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार ने संविधान की भावना के अनुरूप देश की एकता और अखण्डता को ध्यान में रखते हुए जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35ए को समाप्त कर पूरे देश को राष्ट्रीयता के एक सूत्र में पिरोने का काम किया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार भारत के संविधान के अनुरूप कार्य करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खडे़ व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए लगातार कार्य कर रहे है।
श्री सिंह ने कहा कि गरीबों को आवास, शौचालय, बिजली और आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अनवरत तीव्रगति के साथ काम हो रहा है। विश्व में भारत का गौरव बढ़ा है। महिलाओं की गरिमा और उनके सम्मान को सुरक्षित रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाये गये है। तीन तलाक जैसी कुप्रथा को समाप्त किया गया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय संविधान की गौरवपूर्ण यात्रा को अपने उत्कर्ष तक ले जाने के लिए किसी एक व्यक्ति का योगदान नही है, बल्कि न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका के अतिरिक्त देश, समाज के हर दल, संस्था, जाति वर्ग, धर्म, आयु, सम्प्रदाय के लोगों की भी सहभागिता है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश संविधान से चलता है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ''एक भारत-श्रेष्ठ भारत'' के संकल्प के साथ देश को प्रगति के पथ पर लगातार आगे ले जा रहे है।
उन्होंने कहा कि हम सबकों राष्ट्र विरोधी-संविधान विरोधी मानसिकता वाले लोगों के खिलाफ एकता के सूत्र में बंधकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश को मजबूत करने व देश के संविधान पर गहरी आस्था रखते हुए हमें अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा। इस गौरवपूर्ण अवसर पर हम सभी यह संकल्प व्यक्त करते है कि संविधान की आत्मा को अजर-अमर एवं अखण्ड बनाये रखने के लिए इसके नियमों का अक्षरशः पालन करेंगे और लोगों को भी इसमें और अधिक भागीदारी बनाने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे।
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...
टिप्पणियाँ