सम्पूर्ण समाधान दिवस में पांच शिकायतों का निस्तारण


अमरोहा। जिलाधिकारी उमेश मिश्र की अध्यक्षता में तहसील परिसर धनौरा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को गम्भीरता से सुना और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये।

       जिलाधिकारी श्री मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और आईजीआरएस पोर्टल पर पर कोई भी शिकायत लम्बित नही रहनी चाहिए, उसका तत्काल निस्तारण किया जाये। सभी अधिकारी आईजीआरएस पोर्टल को प्रति दिन अवश्य चैक करें। उन्होने कहा कि यदि जिला स्तरीय अधिकारी अपने अधीनस्थों पर दबाव नही डालतें है तो काम में लापरवाही पाये जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। श्री मिश्र ने सख्त निर्देश देकर कहा कि जो शिकायतें सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई हैं, उनकी जांच की जाये और आने वाली शिकायतों का निस्तारण शीघ्र अतिशीघ्र किया जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस मेंं राजस्व, पुलिस, विकास, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा, चकबंदी, आपूर्ति, नगर पालिका, पीडब्ल्यूडी, एआरटीओ, विद्युत, पंचायत राज, आपूर्ति, जलनिगम, गन्ना विभाग, विनिमत क्षे़त्र और बैंक आदि सहित अन्य विभागों की शिकायतो सहित कुल 38 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमे से पांच शिकायत का निस्तारण मौके पर हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि चकरोड, अवैध पटटा कब्जा, तालाब आदि पर अवैध कब्जों को तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाये। उन्होने कहा कि अमरोहा मे तालाबों के अवैध कब्जे की शिकायत पर यथोचित जांच कराकर कब्जा मुक्त करायें ।

   इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, एसओसी, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ