सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का हुआ आयोजन


अमरोहा। तृतीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह नवम्बर 2019 के दूसरे दिन परिवहन विभाग एवं जनपद के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयो के सहयोग से नगर के राजकीय इण्टर के मैदान मिनि स्टेडियम से सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन एके सिंह राजपूत के नेतृत्व में किया गया। जिसका शुभारम्भ मुरादाबाद से पधारे सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सड़क सुरक्षा केपी गुप्ता ने हरी झण्डी दिखाकर किया। यह रैली मिनी स्टेडियम से टीपी नगर चौराहा, कोट चौराहा के रास्ते नगर में भ्रमण करते हुए वापस मिनी स्टेडियम में ही सम्पन्न हुई।  

रैली का शुभारम्भ करते हुए सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत के अन्दर सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिवर्ष हजारो किशोर और युवक दो पहिया वाहन पर हेलमैट ना पहनने के कारण मौत के मुंह में समा जाते हैं। सरकार के द्वारा जनमानस में जागरुकता पैदा करने के लिये विभिन्न प्रकार के जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं ताकि युवाओं में एवं आमजन में दो पहियां वाहन चलाते समय हेलमैट लगाने के लिये जागरुकता पैदा हो सके और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उनके अन्दर सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करने की रुचि पैदा की जा सके।  

 वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन एके सिंह राजपूत ने अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 में किये गये संशोधनो में अब कुछ ऐसा प्रावधान किया गया है कि अब अगर दो पहियां वाहन चालक बिना हेलमैट के वाहन चलाता पकड़ा जायेगा तो उसको भारी जुर्माना देना होगा। हेलमेट की अनिवार्यता सड़क दुर्घटना में लोगो की जान बचाना है ना कि राजस्व वसूलना? इससे आप लोग जब भी वाहन चलाये तो यातायात नियमो के प्रति सजग एवं सचेत रहें तथा नियमो का पालन करना अपनी दिनचर्या में शामिल करें, जीवन अमूल्य हैं

 इसकी हर कीमत पर सुरक्षा करें।  जीवन में सुरक्षित चलें एवं सुरक्षित रहें के मूल सिद्धांत को साकार करे।

जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा ने अपने सम्बोधन में कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय सड़क एवं यातायात नियमो का पालन करना हर आमजन की नैतिक जिम्मेदारी हैं इससे मुह फेरना अपने लिये एवं सड़क का प्रयोग कर रहे अन्य आमजन के खतरनाक हैं। इस लिये सड़क एवं यातायात नियमो का पालन अवश्य करे। समस्त छात्रो को सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करने की शपथ ग्रहण कराई ।

टिप्पणियाँ