साप्ताहिक बंदी पर पूरी तरह बंद हो बाजार : मरगूब
अमरोहा। अखिल भारतीय संयुक्त व्यापार मंडल के जिलाधक्ष मरगूब सिद्दीकी के नेतृत्व में शनिवार को एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि साप्ताहिक बंदी के दौरान बाजार पूरी तरह से बंद रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंगलवार साप्ताहिक बाजार बंदी का दिन है। बीते समय में साप्ताहिक बंदी के दिन पूर्ण रुप से बाजार बंद रहता था, लेकिन अब इसमें शिथिलता आ रही है। उन्होंने अनुरोध किया कि साप्ताहिक बंदी को पूरी तरह से लागू किया जाए। ज्ञापन देने वालों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल, शू एसोसिएशन, कन्फैक्शनरी एसोसिएशन, सर्राफा कमेटी के पदाधिकारी मरगूब सिददीकी, अभय आर्या, हाजी अनवार, अनुज गोयल, प्रवीण अग्रवाल, तनुज गोयल, अम्बर गोयल आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ