रीयल एस्टेट क्षेत्र को पांच साल में मिला 14 अरब डॉलर का विदेशी निजी इक्विटी निवेश

देश के रीयल एस्टेट क्षेत्र में 2015 से 2019 की तीसरी तिमाही के बीच करीब 14 अरब डॉलर का विदेशी निजी इक्विटी निवेश आकर्षित हुआ है। एनारॉक के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

इनमें से करीब 8.8 अरब डॉलर यानी 63 प्रतिशत का निवेश वाणिज्यिक रीयल एस्टेट क्षेत्र में आया है।

वहीं इसी अवधि में आवास क्षेत्र को डेढ़ अरब डॉलर का विदेशी निजी इक्विटी निवेश मिला है। इस मामले में यह खुदरा क्षेत्र से भी पीछे रहा है। इस क्षेत्र को कुल मिलाकर 1.7 अरब डॉलर अरब डॉलर का निवेश मिला है।

वहीं इस दौरान लॉजिस्टिक्स और भंडारगृह क्षेत्र में एक अरब डॉलर से अधिक का विदेशी निजी इक्विटी निवेश आया है।

एनारॉक ने कहा कि इस रुख के उलट घरेलू पीई कोषों ने 2015 से भारतीय रीयल एस्टेट क्षेत्र में 2.4 अरब डॉलर डाले हैं। इसमें करीब 1.7 अरब डॉलर या 71 प्रतिशत का निवेश आवास क्षेत्र में किया गया है।


टिप्पणियाँ