रसायन से मौत मामले में ट्रक चालक गिरफ्तार
नयी दिल्ली, : दिल्ली में सड़क पर ट्रक से गिरे रसायन की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने 45 वर्षीय ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान राजस्थान निवासी महेन्दर भील के रुप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि कश्मीरी गेट के निकट मोटरसाइकिल फिसलने के बाद सड़क पर गिरे रसायन के संपर्क में आने से 22 वर्षीय मोनू शर्मा, 23 वर्षीय महेश चंद और 21 वर्षीय शिवम की मौत हो गई थी। इस रसायन के फेनॉल होने का संदेह है।
ट्रक हरियाणा के एक प्लाईवुड उद्योग में माल देने जगाद्री जा रहा था लेकिन वह दिल्ली में भी आपूर्ति के लिए रूका था। यह रसायन गुजरात से लाया जा रहा था।
ट्रक ग्राहक को कपड़े देने के लिए दिल्ली में घुसा और उसी समय ट्रक के रसायन वाले कंटेनर से रसायन गिरने लगा।
शुरुआती पूछताछ के दौरान भील ने कहा कि उसे मोरी गेट के पास रसायन गिरने के बारे में पता नहीं था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब भील को रसायन गिरने का पता चला तो उसने शाहबाद डेयरी क्षेत्र के एक गोदाम में रसायन वाला कंटेनर उतार दिया और अपना ट्रक लेकर राजस्थान के लिए निकल गया।
पुलिस ने बुधवार को ट्रक और चालक का राजस्थान को बाड़मेर में पता लगाया।
उन्होंने बताया कि अदालत ने भील को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है।
टिप्पणियाँ