सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

राजधानी के व्यापारियों ने ई-कॉमर्स कंपनियों के नियम विरुद्ध व्यापार किए जाने के विरोध में राजधानी में धरना प्रदर्शन किया


 लखनऊ  : उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल" एवं "कनफेडरेशन ऑफ ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स" के बैनर तले राजधानी के व्यापारियों ने जीपीओ ,गांधी प्रतिमा, हजरतगंज पर "उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल" के प्रदेश अध्यक्ष एवं "कनफेडरेशन ऑफ ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स" के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) संजय गुप्ता के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया तथा जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा, धरने को संबोधित करते हुए व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा अमेजॉन ,फ्लिपकार्ट वॉलमार्ट जैसी कंपनियां भारत सरकार द्वारा विदेशी पूंजी निवेश नीति के अंतर्गत दी गई शर्तों  का खुला उल्लंघन कर रही है तथा साथ ही साथ  कंपटीशन एक्ट  का भी उल्लंघन करते हुए  एक्ट की धज्जियां उड़ा रही हैं है , उन्होंने कहा क्योंकि भारत विश्व का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार है अतः इस पर अपना पूर्णतया कब्जा जमाने के लिए सुनियोजित तरीके से षड्यंत्र करते हुए भारी मात्रा में घाटा खाकर भी व्यापार कर रही है, उन्होंने कहा क्योंकि इन कंपनियों की आर्थिक क्षमता बहुत है तथा कई हजार करोड़ की पूंजी है ऐसे में कुछ साल घाटा खाकर भारत के परंपरागत व्यापारियों का बाजार तबाह करने तथा व्यापारियों को जड़ से उखाड़ने के  बाद यह कंपनियां अपने असली रूप में आएंगी तथा साथ ही साथ यह भी जांच और चिंता का विषय है कि इन कंपनियों को पीछे से आय का स्रोत क्या है, क्योंकि विदेशी शक्तियां भारत में बाज़ार मार्ग से पहले भी एक बार ईस्ट इंडिया कंपनी के रूप में प्रवेश कर चुकी हैं जिसका खामियाजा भारत को कई सालों की गुलामी के रूप में चुकाना पड़ा था 


उन्होंने कहा वालमार्ट को होलसेल व्यापार की अनुमति मिली है लेकिन वह भी छदम तरीके से  रिटेल व्यापार कर रही है, व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा यदि भारत के व्यापारियों का व्यापार बचाने हेतु इन कंपनियों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो देश के 7 करोड़ व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ जाएगा तथा उनसे जुड़े हुए कई करोड़ कर्मचारियों के सामने भी बेरोजगारी की भयावह स्थिति उत्पन्न हो जाएगी  तथा बैंकों के एनपीए और बढ़ जाएंगे   लोग आपस में पैसा ना होने के कारण वायदा खिलाफी करेंगे तथा सरकारी भुगतान अदा करने तथा परिवारों के पालन पोषण में असफल हो जाएंगे, व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के अधिकारियों को सौंपा, जिसमें इन कंपनियों पर अंकुश लगाने तथा भारत के व्यापारियों के व्यापार को बचाने की मांग की गई 


धरना प्रदर्शन में संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी ,प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी इकबाल हसन, आसिफ किदवई ,नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ,नगर वरिष्ठ महामंत्री दीपक लांबा, महामंत्री विजय कनौजिया ,महामंत्री संजय त्रिवेदी ,नगर उपाध्यक्ष डॉ साकेत चतुर्वेदी, मसीह उजमा गांधी ,राजीव शुक्ला मोहित कपूर, सुनील सच्चा ,मोहम्मद रिजवान, युवा इकाई अध्यक्ष आशीष गुप्ता, ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे, चेयरमैन अशोक यादव, ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, ट्रांस गोमती महामंत्री नरेंद्र शर्मा, महामंत्री सर्वेश मिश्रा, राजा राम रावत, मोहम्मद खालिद, सतीश मौर्य ,मोहन वर्मा ,रिंग रोड अध्यक्ष श्याम जी शर्मा ,पंकज अरोड़ा, नीरज गुप्ता ,मनीष श्रीवास्तव, टेढ़ी पुलिया अध्यक्ष अरविंद त्रिपाठी भोला ,महामंत्री मोहम्मद मुजीब खान, इंजीनियरिंग कॉलेज के अध्यक्ष पंडित जी ,संजय टंडन ,शील मिश्रा ,संतोष सिंह, राजीव शुक्ला, कंचना बिहारी मार्ग के अध्यक्ष जितेंद्र टंडन , पुरानिया के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, कपूरथला के प्रभारी सुदर्शन कटिहार ,राजवीर सिंह, आलमबाग के अध्यक्ष रवि शुक्ला, सालेह नगर नगर अध्यक्ष धीरज गुप्ता, खदरा के प्रभारी मंशु ,एलडीए अध्यक्ष अनुराग सिंह, आलमबाग बस अड्डा अध्यक्ष अरबाब आलम, चारबाग अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ,मवैया से रोहित शर्मा ,नजीराबाद अध्यक्ष गिरीश गुरनानी, फैजाबाद रोड अध्यक्ष सोनू अग्रवाल,  भूतनाथ मार्केट अध्यक्ष सुनील विज, तकरोही अध्यक्ष कुलदीप यादव, जितेंद्र सिंह ,आम्रपाली अध्यक्ष ताज इदरीसी ,रित्विक जायसवाल सहित राजधानी की कई बाजारों के पदाधिकारी एवं व्यापारी भारी संख्या में शामिल थे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।