प्यार में पागल हुई कलयुगी माँ ने प्रेमी के साथ रहने के लिए बेची अपनी 9 माह की मासूम बच्ची


रामपुर : प्यार में पागल  एक कलयुगी मां ने  अपने  प्रेमी के साथ  ऐशो आराम से रहने के लिए अपने 9 माह के बच्चे को बेच डाला जिस मां की ममता की लोग मिसाले देते हैं आज उसी कलयुगी मां ने माँ नाम के शब्द को शर्मसार कर दिया  और वह भी अपने  प्रेमी के खातिर  अपने  इकलौते मासूम बच्चे को ढाई लाख में बेच डाला  और उसके बाद  महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर खूब गुलछर्रे उड़ाये बच्चा बेचने की  बात  का जब राज खुला तब इस मामले पर  पुलिस ने कार्रवाई की और  महिला का बच्चा और उसका प्रेमी और जिन लोगों ने बच्चा खरीदा था उन सबको  गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है


 रामपुर के थाना शाहबाद दिनांक 26-09-2019 को वादी आलम पुत्र राहत जान निवासी ग्राम सागरपुर थाना शाहबाद जनपद रामपुर की बहन  चमन फिरोज उम्र 26 वर्ष व उसके पुत्र उम्र 9 माह को विपिन पुत्र ओमप्रकाश निवासी सैफनी थाना शाहबाद तथा दो महिला व दो पुरुष अज्ञात ने बंधक बनाकर अपहरण कर ले जाने के संबंध में थाना शाहबाद, रामपुर पर मुकदमा अपराध संख्या- 498/19 धारा 363/366/342 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत कराया गया था


 इस सम्बंध में 15 नवम्बर को नामजद अभियुक्त विपिन पुत्र ओमप्रकाश निवासी सैफनी थाना शाहबाद रामपुर को शाहबाद बिलारी रोड से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा 12 बोर मय 02 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुए।


 गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि  चमन फिरोज से उसके नाजायज संबंध हो गए थे तथा उसका 09 माह का पुत्र फैज उनके बीच में आ रहा था। योजना के अनुसार दिनांक 26-09-2019 को हम दोनों का अमर सिंह यादव निवासी ग्राम खरसौल थाना शाहबाद, रामपुर के सहयोग से बस में बैठकर जनपद बदायूॅ चले गये थे। जहाॅ हमारी मुलाकात संध्या नाम की एक महिला से हुई जो कि अमर सिंह यादव की परिचित थी। अमर सिंह यादव हम दोनों को उसके पास छोडकर वापस आ गया था। इसके उपरान्त हम दोनंों द्वारा संध्या को बताया कि यह बच्चा हमारे प्रेम प्रसंग में बाधा उत्पन्न कर रहा हैं जिसे हम किसी को देना चाहते हैं। इस पर संध्या ने हमारी मुलाकात राघवेन्द्र पुत्र सरवन निवासी गणेश नगर जनपद-बरेली से करायी गयी थी। राघवेन्द्र ने कहा कि मैं तुम्हारे बच्चे को किसी निसन्तान दम्पत्ति को दिलवा दुंगा और साथ ही कुछ पैसे भी दिलवा दुंगा। हम चारों (विपिन, चमन  फिरोज, अमर सिंह यादव व राघवेन्द्र)  बच्चे फैज-09 माह को लेकर राहुल पुत्र दिवान चन्द से मिले और आरोपी माँ चमन फिरोज ने अपना नाम चाॅदनी तथा बेटे का नाम कृष्णा बताया।  चमन फिरोज ने यह भी कहा कि मेरे चार बच्चे हैें और इस बच्चे को दुध पिलाने के भी उसके पास पैसे नही हैैं। हम लोग गरीब है और मैं बीमार भी रहती हुॅ। इलाज के लिए भी पैसे नही है। तब राहुल ने कहा कि मैं इस बच्चे का पिता की तरह लालन-पालन करूंगा मेरे कोई औलाद नही हैं और मैं तुम्हे 02 लाख 50 हजार रूपये दे दुंगा। इस पर सभी तैयार हो गये। तथा राहुल को गोदनामा तैयार कर 70 हजार रूपये दे दिये तथा 01 लाख 80 हजार का चैक दे दिया तथा पैसे लेकर दोनों चिकली गुजरात (लगभग 1300 किलो मीटर) जाकर रहने लगे। इस दौरान  चमन फिरोज की तबियत खराब हो गयी। इसलिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। परन्तु 70 हजार रूपये खर्च हो जाने पर विपिन द्वारा अमर सिंह यादव पर फोन किया कि चैक से पैसे नही निकल पा रहे है तुम राहुल के पास जाकर बीमारी का बहाना लेकर पैसे ले लो तब राहुल द्वारा एक लाख रूपये अमर सिंह यादव को दे दिये। विपिन के दो दिन के बाद भी वापस न आने पर चमन फिरोज किसी तरह से अपने घर पर आ गयी और मनघडन्त कहानी बनाकर थाना शाहबाद, रामपुर पर अपहरण का झूठा मुकदमा विपिन व उसके साथियों पर करा दिया। पुलिस द्वारा अभियुक्ता चमन फिरोज को भी गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसकी निशादेही पर फैज (उम्र-09 माह) पुत्र बिट्टन निवासी जनपद-सम्भल को फरीदाबाद हरियाणा से बरामद कर लिया गया। 


वही इस संबंध में हमने अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने बताया एक महिला सितंबर के महीने में अपने प्रेमी के साथ बच्चे के साथ भाग गई थी उसका पति जो बाहर दरी बेचने का काम करता था साउथ इंडिया में, वे इस घटना से बहुत नाराज हुआ और उसने कहा हमारा इस से कोई मतलब नहीं लेकिन जब महिला डेढ़ महीने बाद लौटी तो उसके भाई ने 11 नवंबर को थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया कि उसके भांजे का और उसकी बहन का विपिन नाम के व्यक्ति ने अपहरण कर लिया है बहन उसकी किसी तरह से बचकर आ गई लेकिन भांजा अभी भी नहीं मिला है पुलिस ने इस मुकदमे को फौरन दर्ज किया ये लोग घर से भाग गए थे और उन्होंने फरीदाबाद में एक दंपति से संपर्क किया और उनको ही बताया क्योंकि 4 औलादे हैं और उनकी एक औलाद बीमार रहती है हमें उसके इलाज कराना है इस पर फरीदाबाद की निसन्तान दम्पत्ति ने कहा जो बच्चा आप पाल नही पा रही हो वे हमें देदो और जो बच्चा आप का बीमार है हम उसके इलाज के लिये पैसे देंगे और ढाई लाख तक देने को कहा 
 जिसमें ₹70000 इनको दे दिए गए और एक लाख बिचौलिया ले आया उसकी तलाश चल रही है बरहाल महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और बच्चा भी बरामद कर लिया है अब बच्चा लेने वाली दंपत्ति से भी पूछताछ जारी है


टिप्पणियाँ